सांस्कृतिक संकुल के सुंदरीकरण का डीपीआर शासन से खारिज

चौकाघाट स्थित गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल के सुंदरीकरण व विस्तारीकरण के प्रस्ताव को मंगलवार को शासन ने खारिज कर दिया। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने लखनऊ में प्रमुख सचिव आवास व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक में नए सिरे से कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी अब दो माह में नया डीपीआर तैयार कराएगी। इस कमेटी में शहर के नामचीन कलाकार भी शामिल होंगे। शासन का मानना है कि पूर्व में बना डीपीआर ज्यादा खर्चीला था।

For More


वाराणसी में पद्मविभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल, मल्टीपरपज हाल का उच्चीकरण व पुनर्विकास कार्य पूरा

पद्मविभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल भवन का उच्चीकरण कार्य पूरा हो गया है। रविवार को ठुमरी साम्राज्ञी की पुण्यतिथि रही और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। मकबूल आलम रोड चौकाघाट स्थित पद्मविभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल का क्षेत्रफल करीब नौ एकड़ है। इसमें विभिन्न आयोजनों के लिए मल्टीपरपज हाल पूर्व से निर्मित है। शहर में यह पहला सभागार है जो किसी संगीत विभूति को समर्पित है।
परियोजना दो चरणों में क्रियान्वित है। प्रथम चरण में प्राधिकरण निधि से मल्टीपरपज हाल के उच्चीकरण व पुर्नविकास कार्य है। परियोजना के द्वितीय चरण में शासन द्वारा वित्तपोषण के माध्यम से पद्मविभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल परिसर का पुनर्विकास कार्य प्रस्तावित है। प्राधिकरण निधि से प्रथम चरण के अंतर्गत 6.94 करोड़ से मल्टीपरपज हाल के उच्चीकरण व पुनर्विकास कराए गए हैं। द्वितीय चरण के तहत परिसर को दिल्ली हाट की तर्ज पर वाराणसी हाट विकसित किया जाना है। हाट क्षेत्र में 54 दुकानों के माध्यम से वाराणसी की हस्तकला व हैंडलूम का व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा। फूड कोर्ट भी बनेगा जिसमें 32 दुकानें होंगी। 150 व्यक्तियों की क्षमता वाले आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्फीथिएटर का विकास किया जाएगा।

For More


Plan Your Event